क्रिकेट के नए अवतार टी-२० का सबसे बड़ा चमत्कार यह है की इसमे हम विश्व में इस युग के बेहतरीन और अलग अलग देशों के नए व पुराने खिलाडियों को एक साथ खेलते हुए देख सकते हैं। मैं इसे एक दुर्लभ सौभाग्य मानता हूँ जो हमसे पहली पीढ़ी को नहीं प्राप्त हुआ। जब मुरलीधरन हमारे धोनी के साथ मिलकर अपने ही देश के जयसूर्या को आउट करने की रणनीति बनाते हैं या आस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट को आउट करने की लिए शेन वार्न अपनी प्रसिद्ध फिरकी का जल बुनते हैं तो मुझे एक अजीब सा आनंद मिलाता है। लगता हैं की बेशक कुछ समय के लिए ही सही देशों की सीमाएं मिट गयी हैं। जो पहले एक दुसरे के विरुद्ध होते थे अब साथ साथ हैं। बड़ा अच्छा लगता है।
इस सब से मेरे दिल को बड़ी तसल्ली मिलाती है की जो पैसा भाई से भाई को अलग कर देता है और परिवारों में फूट डाल देता है वही पैसा कभी कभी देशों की दूरियों को ख़त्म कर विरोधियों को मिला भी देता है। बड़ी अजब माया है लक्ष्मी देवी की।
चलो जो भी हो इस नयी सोच के लिए ललित मोदी जी धन्यवाद के पात्र हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें