बुधवार, 16 मई 2012

आओ मित्रों परिकल्पना सम्मान-2011 का बहिष्कार करें

ब्लॉग जगत के प्रिय बंधुओ प्रणाम,
बहुत दिनों बाद अपने ब्लॉगर पर लॉग इन किया तो पाया की इनकी तो सूरते हाल ही बदल गयी है. अपने ब्लॉग पर लिख पाना भी भारी हो रहा है अतः जी मेल की सहायता लेकर इस पोस्ट को लिख रहा हूँ.
खैर संक्षेप में जो कहना चाहता हूँ वह कह रहा हूँ क्योंकि मुझे खुशफहमी है की बहुत से लोग मेरी बात पर ध्यान देंगे.
आदरणीय रचना जी ने अपने नारी ब्लॉग पर परिकल्पना नामित ब्लॉग की एक पोस्ट का लिंक दिया है. इस पोस्ट में कुछ ब्लोग्गेर्स व ब्लोग्स की एक सूची दी गयी है जिसमे से किसी एक का इस दशक के ब्लॉगर व ब्लॉग के रूप में चुनाव किया जाना है. मैंने इस सूची का निरपेक्ष भाव से अध्ययन किया. मुझे बड़ा अफ़सोस है की "दशक के ब्लॉगर" के पुरस्कार के लिए नामांकित सज्जनों/सज्जनियों की सूची को पढ़कर बहुत निराशा हुई है. इस सूची को बनाने वालों ने ना तो सेकुलरिस्म का ध्यान रखा है और ना ही दलित व पिछड़ी जातियों को कोई प्रतिनिधित्व दिया है . पूरी सूची में सभी नामांकित ब्लोग्गेर्स हिन्दू हैं और केवल अगड़ी जातियों से सम्बन्ध रखते हैं.इसमें sc, st, obc और मुस्लिमों के लिए कोई स्थान नहीं है . यह बड़ी शर्म की बात है. मेरी नज़र में यह सूची देश विरोधी है, समाज विरोधी है.
इसलिए मैं इन पुरष्कारों का बहिष्कार करता हूँ और ब्लॉग जगत के अपने मित्रों को छोड़कर बाकी सभी से अपील करता हूँ की इस मुहीम में मेरा साथ दें.
 
धन्यवाद व शुभ रात्रि।