मुझे नहीं मालूम की मैं सच्चे अर्थों में आस्तिक हूँ या फिर नास्तिक क्योंकि मैं ईश्वर में तो पुर्णतः विश्वास रखता हूँ पर उसके व्यक्तिगत अस्तित्व में बिलकुल भी विश्वास नहीं रखता. "व्यक्तिगत अस्तित्व" शायद सही शब्द न हो इसलिए मैं स्पष्ट कर दूँ की व्यक्तिगत अस्तित्व से मेरा तात्पर्य है एक आदमी जैसा अस्तित्व जहाँ की वो दूर बैठा है और हमें देख रहा है या हमारी बात सुन रहा है और कभी हमारी प्रार्थना या पुकार पर कोई कार्यवाही करेगा. ईश्वर कोई आदमी नहीं की वो पहले तो यह निर्धारित करेगा की क्या सही है क्या गलत है और फिर सही को पुरष्कृत और गलत को दण्डित करेगा.
मेरे मन में ये विचार इस दुनिया के सबसे बड़े और सच्चे मुस्लमान श्रीमान सलीम खान की उस टिपण्णी को पढ़ कर आये हैं जिसमे उन्होंने कहा की जापान इस्लाम को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश है और जो उन्होंने एक सच्चे सेकुलर कांग्रेसी श्रीमान समीर लाल जी की एक पोस्ट पर व्यक्त किये हैं. अभी सिर्फ इतना ही बाकि शाम को ...........
ईश्वर एक व्यवस्था है जिसे हमने एक इंसानी अस्तित्व प्रदान कर दिया है. किसी ने उसे अल्लाह बनाया किसी ने भगवान, किसी ने वाहे गुरु और किसी ने ईसामसीह. अल्लाह सिर्फ कुरान पढने वाले को मुक्ति देगा और सिर्फ मुस्लमान की ही सहायता करेगा एसा नहीं है.
ईश्वर के व्यक्तिगत अस्तिस्त्व में विश्वास रखने वाले धार्मिक विद्वानों कभी तो अपने मन में इंसानियत को जगह दो.
ईश्वर को तो इन्सान बना दिया पर खुद इन्सान नहीं बन पाए.
किसी की तकलीफ में उसे सांत्वना देने और उससे सहानभूति जताने की बजाये आप लोग उसका मजाक उड़ा रहे हो और अपन उल्लू सीधा करने की कोशिश कर रहे हो.
थू है तुम लोगों पर.
मेरे मन में ये विचार इस दुनिया के सबसे बड़े और सच्चे मुस्लमान श्रीमान सलीम खान की उस टिपण्णी को पढ़ कर आये हैं जिसमे उन्होंने कहा की जापान इस्लाम को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश है और जो उन्होंने एक सच्चे सेकुलर कांग्रेसी श्रीमान समीर लाल जी की एक पोस्ट पर व्यक्त किये हैं. अभी सिर्फ इतना ही बाकि शाम को ...........
खुदा भी आस्माँ से जब ज़मीं पर देखता होगा ... इस *** को किसने बनाया सोचता होगा ...
जवाब देंहटाएंकिस किस्म का इंसान हज़ारों बेगुनाहों की अकाल मृत्यु का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिये करेगा और किस किस्म का इंसान ऐसी बेहूदा बात को सीरियसली लेगा?
अपनी मानसिकता को प्रचारित करते ऐसे कमेन्ट, सहअस्तित्व की , मानवता की, खिल्ली उड़ा रहे हैं यकीनन यह इंसानियत के खिलाफ हैं !
जवाब देंहटाएं@ईश्वर एक व्यवस्था है जिसे हमने एक इंसानी अस्तित्व प्रदान कर दिया है.
जवाब देंहटाएंदीप पाण्डेय जी,
100% सहमत!!
वास्तव में वह एक कुदरती सिस्टम की तरह एक सिस्टम है सत्ता है, जिसकी नियमावली में निर्धारित फल सिस्टम है। इसीलिये उसे परम-सत्ता या परम-सत्य कहा जाता है।
और ऐसे लोगों नें उसे पक्षपाती स्वार्थी निरूपित कर मामूली इन्सान से भी बदतर बनाने का प्रयास किया है। उस न्यायपूर्ण सिस्टम को सामुहिक हत्या का दोषी करार देनें का घृणित कार्य है।
लोगों को भयाक्रांत करके किसी विचारधारा पर आस्थावान नहीं किया जा सकता। लेकिन दुखद है कि ऐसी सोच भी अस्तित्व में है।
मवाद अपने स्रोत से बाहर आ रिसने लगा है।
दीप जी,
जवाब देंहटाएंआपका पिछला आलेख 'मांसाहार या शाकाहार'आप यहां देख सकते है।
‘विचार-शून्य’ का निष्पक्ष निर्पेक्ष ‘विचार-मंथन’
http://niraamish.blogspot.com/2011/03/blog-post_15.html
यह कहावत है कि भगवान सबसे अधिक परीक्षा सज्ज्ान लोगों की ही लेता है दुर्जनों को तो वह परीक्षा के लायक भी नहीं समझता।
जवाब देंहटाएंमृत्यु चाहे किसी की भी हो... मनुष्यता/इंसानियत इसी में है कि वह शोक स्थितियों में शोकाकुल हो.
जवाब देंहटाएं'थू' में जुकाम वाला बलगम और मिला दें...... घृणा को सही से व्यक्त करेगा.
सबसे पहले आप की इस पोस्ट के लिये आप को धन्यवाद . कल से उनकी ये टिपण्णी जगह जगह दिख रही हैं . क्युकी जापान से जुड़ी हूँ व्यवसाय को ले कर सो वहाँ से भावनात्मक लगाव भी . वहाँ के लोगो को बहुत समझा हैं . और पाया हैं की वो किसी भी धर्म के अनुयायी नहीं हैं . पूरे समय मै केवल "जापानी " के मरने की खबर आ रही हैं किसी धर्म के अनुयायी की नहीं .
जवाब देंहटाएंकल जब ये टिपण्णी देखी तो पोस्ट लिखने का मन हुआ फिर मैने आक थू कह कर इत्ती कर ली .
आज इनकी पोस्ट भी दिख गयी . ये इस्लाम को समझते नहीं बस उसके प्रचारक बने फिरते हैं
इन जैसो को लोग नवोदित ब्लोगर सम्मान से सम्मानित करते है जो करते हैं उनको एक बार जरुर सोचना चाहिये .
मेरा सबसे आग्रह हैं की उस टिपण्णी को अपने अपने ब्लॉग से हटा दे .
दूसरो के दुःख मै जो खडा नहीं होता और संवेदन नहीं होता जिसको भी वो इंसान ही नहीं जानवर कहलाने के भी लायक नहीं हैं क्युकी जानवर भी इनसे ज्यादा संवेदन शील होते हैं
ऐसी सोच वाले व्यक्ति के लिये मेरी तरफ से चार जूते
मै हमारीवानी के मार्गदर्शको को कुछ दिन पहले भी email लिख चुकी हूँ की इनके ब्लॉग को हटा दिया जाए . अभी तक कार्यवाही नहीं हुई हैं . लगता हैं मार्गदर्शक , मार्ग के दर्शक मात्र रह गये हैं हमारी वाणी पर .
आप सब से आग्रह हैं सम्मिलित रूप से ईमेल दे कर इनके ब्लॉग को हटवाये
मार्गदर्शको के नाम हैं दिनेश द्विवदी जी , समीर लाल जी , सतीश सक्सेना जी , खुशदीप जी
कल के आपके लेख में आए 'मांसाहार से क्रूरता' के लिये आज का यह प्रसंग एक उद्दरण बन सकता है।
जवाब देंहटाएं"मांसाहार जैसे हिंसक कर्म के समर्थक में सम्वेदनाएं नहीं होती और क्रूरता प्रकट होती रहती है"
@ ईश्वर को तो इन्सान बना दिया पर खुद इन्सान नहीं बन पाए.
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही कहा की ईश्वर को ईश्वर कहने के बाद भी उनसे इंसानों वाली सोच की उम्मीद करते है उसे इन्सान से ऊपर उठ कर ईश्वर नहीं बनने देते है भगवान को भी अपने जैसा घटिया सोच वाला इन्सान ही समझ लेते है |
वैसे मुझे लगता है की उन्होंने ये जानबूझ कर ऐसा किया है ताकि उनकी चर्चा हो वो पहले भी कई बार ऐसे काम कर चुके है |
इस्लाम का प्रचार करने वाले गंदे कीड़े क्या जानें कि जापान क्या है और वहाँ के लोग किस मिट्टी के बने हैं…।
जवाब देंहटाएंशायद इसीलिये किसी इस्लामी देश में आज तक कोई प्राकृतिक, मानवीय आपदा नहीं आई।
जवाब देंहटाएंसंजय जी,
जवाब देंहटाएंहा!हा!
इस्लामी देश और जिसे अल्लाह का घर कहते है उस मक्का में हज़यात्रा के दौरान लगभग प्रतिवर्ष कभी सुरंग में दम घुटने से, कभी आग से तो कभी भगदड़ में हजारों हज़यात्री बली चढ जाते है।
वे सभी मानव थे हमारी उनके प्रति भी सहानुभुति है।
मैं सुबह थोडा उत्तेजित था. मेरे बड़े भाई कहते हैं की मैं टीन की तरह हूँ . जितनी शीघ्रता से गरम होता हूँ उतनी शीघ्रता से ही ठंडा भी हो जाता हूँ. उन्होंने हमेशा से मुझे लोहे की तरह बनाने को कहा जो देर से गरम होता है और जब गरम हो ही जाता है तो जल्दी से ठंडा नहीं होता.
जवाब देंहटाएंखैर मैं टीन ही रहा. सुबह अचानक मेरा पारा ऊपर चढ़ गया और अब माइनस में चल रहा है.
मुझे समीर खान जी से कोई शिकायत नहीं उन्होंने आपने स्वाभाव के अनुरूप ही कार्य किया पर समीर लाल जी जो की ब्लॉग जगत के सुपर स्टार हैं उन्होंने जब समीर खान की टिपण्णी को प्रकाशित किया तो मुझे बुरा लगा की एक व्यक्ति जो हमेशा से इन विवादों से अपना दमन पाक साफ रखता आया वो कैसे अपने ब्लॉग पर ऐसे विचारों को स्थान दे रहा है.
समीर लाल जी के ब्लॉग पर टिपण्णी के बाद साफ़ साफ़ लिखा आता है की ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति के बाद ही टिपण्णी दिखाई देगी. इसका मतलब है की समीर खान जी की टिपण्णी को समीर लाल जी की स्वीकृति प्राप्त है.
गधों की बात मत किया करिए यहाँ मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है !
जवाब देंहटाएंआदरणीय समीर लाल जी जो को टिप्पणियों की संख्या गिनने से और टिप्पणियाँ करने और ब्लॉग लिखने से फुर्सत मिले तब न -ये कड़ी बात क्षमा याचना के साथ कह रहा हूँ -वे इस टिप्पणी को कैसे प्रकाशित कर गए ?
जवाब देंहटाएंअभी भी वक्त है उसे मिटायें -और जो नराधम मानव लाशों पर मजहब की रोटियां सेक रहा है उसका सामूहिक बहिष्कार हो!
जापान के हादसे ने मुझे गहरे तक हिला दिया है और इन पाजियों का यह तर्क है -!
समीर नहीं सलीम खान ने हर जगह यही टिप्पणी की है. अच्छा किया समीर जी ने इसे प्रकाशित कर, वरना पता ही नहीं चल पाता इन लोगों की मानसिकता के बारे में. जरा इन सलीम से पूछिये कि महाराष्ट्र और पूरे देश में आये भूकम्प में मुस्लिम भी मारे गये थे, उन्होंने किस इस्लाम को प्रतिबन्धित किया था.
जवाब देंहटाएंसलीम की जगह समीर खान आप अपनी टिप्पणी में लिख गये हैं.
जवाब देंहटाएंसमीर लाल जी ने टिप्पणी प्रकाशित कर ठीक ही किया. सलीम खान की वैचारिक स्थिति तो पता चली..
प्रेमचंद ने कहा था कि - बुद्धि की मंदता बहुधा सामाजिक अनुदारता के रूप में प्रकट होती है
जवाब देंहटाएंऔर यही बात शब्दश: सच हुई इस प्रकरण को देख कर जब किसी हादसे पर धर्म का नाम लेकर टिटकारी मारी गई।
मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को मनुष्य कहलाने का भी हक नहीं है क्योंकि ये इंसान की खाल में ऐसे भेड़िए हैं जो कि इंसानियत को शर्मसार करते हैं, धर्म का नाम लेकर अपनी दकियानुसी बातों का प्रचार करते हैं। उम्मीद करता हूं कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि मिलेगी और कुछ सार्थक सोचेंगे।
मुझे इस संदर्भ में बस इतना ही कहना है कि अल्लाह ,भगवान (हम जिस भी नाम से पुकारें)
जवाब देंहटाएंकोई अहंकारी मनुष्य नहीं कि वो हम से बदला लेगा हम उस की संतानें हैं और माता पिता के लिये सब बच्चे बराबर होते हैं
इस इतनी बड़ी त्रास्दी के समय जब कि पूरी दुनिया हिल कर रह गई है ,ये "दो वाक्य" पूरी मानवता पर घातक प्रहार हैं
जो लोग अब इस संसार में नहीं उन को मेरी श्रद्धांजलि और जो लोग इस से प्रभावित हैं उन के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है
और ये दुआ है कि अल्लाह उन्हें इसे सहन करने की शक्ति दे और बेशक अल्लाह उन पर रहम करेगा (आमीन)
टिप्पणी बेतुकी और निंदनीय है !
जवाब देंहटाएंसलीम खान कितने समझदार हैं, इसे उनकी पोस्टें बता चुकी हैं, साम्रदायिकता को फैलाना उनका हेतु है और उनका लेखन इसी अर्थ में इसलामी एजेंडे के तहत है| आपने सही लक्षित लिया किया अफ़सोस है कि इस प्रवृत्ति को प्रश्रय देते बड़े ब्लॉगर हैं, इस दृष्टि से समीर जी ने गैरजिम्मेदाराना 'अप्रोच' दिखाया है| दुखद है|
जवाब देंहटाएंलगभग डेढ़ साल पहले जब सलीम को नवोदित ब्लॉगर सम्मान देकर से नवाजा गया था तो मैंने इसका पुरजोर विरोध किया था, वजह सम्मान का विरोध नहीं बल्कि सांप्रदायिकता की वैधता का विरोध था, यह काबिले-अफ़सोस है कि सलीम खान जैसे नकारात्मक सोच वालों को ब्लॉग-जगत पालित-पोषित करता है| इनके द्वारा बनाए संगठनों में स्त्री-पुरुष ऐसे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जैसे उनकी ब्लागरी की दूकान बिना इस कर्मकांड के नहीं चलेगी|
जापान की इस आपदा पर सलीम खान की टीप उनके अमानवीय चहरे को जाहिर करती है जहां इस्लाम से इतर सब कुछ खराब और आपत्तिजनक लगता है|
रचना जी ने जो मांग रखी है उससे सहमत हूँ|
आभार!!
इरान, पाकिस्तान में न भूकम्प आते हैं न बाढ़. सावन के अंधे को हरा हरा ही दिखता है. वे जिस दिन एक धर्म विशेष में प्रवेश लिए थे उसके बाद से सोचने समझने, महसूस करने की क्षमता खो बैठे.उनका भगवान उन्हें क्षमा करे.शायद वही यह काम कर सकता है.
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
सार्थक चिंतन है भाई आपका. पूरा मामला तो मुझे नहीं पता पर आपके विचारों से सहमत हूँ.
जवाब देंहटाएंसच्चाईयां अभी और भी बाकी है।
जवाब देंहटाएंनिरामिष: शाकाहार : दयालु मानसिकता प्रेरक
.
जवाब देंहटाएं.
.
दुखद प्रसंग,
सबको सदमति मिले...
...