शिकारी जीवों में चाहे वो पक्षी हों या फिर जानवर एक अजब सा आकर्षण होता है. उनके हाव भाव उनके निर्भीक स्वभाव को दर्शाते हैं. बड़े ही शांत भाव से वो अपने पंजे में दबे मांस के टुकड़े को खा रहा था. मैंने अपने जीवन में पहली बार किसी शिकारी पक्षी को इतने नजदीक से देखा. मुझे इस शानदार पक्षी ने अपना एक चित्र भी लेने दिया और उसके बाद ये उड़ कर जाने कहाँ चला गया.
सफ़ेदपोश गिद्धों कि दिल्ली में आए इस शिकारी पक्षी के आप भी दर्शन करें और अगर जानते हों तो इसका सही नाम भी बता दें.
पाण्डेय जी लगता तो बाज़ ही है ...... पर शायद बड़े शहर में है इस लिए छोटा लग रहा है ! ;-)
जवाब देंहटाएंवैसे कमाल की निगाह पायी है आपने और सटीक टाइमिंग है !
भाई, पहेली है क्या?
जवाब देंहटाएंनहीं बताते फ़िर:)
सुन्दर चित्र!
जवाब देंहटाएंफैल्कन, बाज़ - बरेली की भाषा में कहें तो शिकरा.
..
जवाब देंहटाएंअगर पता करना ही है कि कौन-सा पक्षी है?
आप जान लें :
"जो अपनी हरकतों से बाज ना आये उसे बाज़ कहते हैं."
समाज में तमाम तरह के बाजों में से यह बाज़ फिर भी बेहतर है.
यह बाज़ तो केवल भूख मिटाने को मांस खाता है. वे बाज़ अपने मज़े के लिये कुछ भी खा-पी जाते हैं.
..
बाज ही दिख रहा है | बता दिया इनाम में क्या है वो तो बताया ही नहीं |
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंइस बाज़ का नाम है दीपावली को दीपक से मिलने आया
'आगंतुक बाज़'.
.
बिल्कुल बाज ही है, मतलब शिकरा... शायद एक नेवल बेस का नाम भी है... आई एन एस शिकरा...
जवाब देंहटाएंलुप्त प्राय है. शिकारियों ने इसे भी नहीं छोड़ा..
जवाब देंहटाएंबाज ही है यार, बच्चे की किताब में मिलता जुलता चित्र देखकर जवाब दिया है।
जवाब देंहटाएंयह गूगल पहेली नहीं है इसलिए जवाब -शिकरा
जवाब देंहटाएंयह चित्र गूगल में नहीं मिलेगा इसलिए फर्जीवाड़े इधर नहीं आयेगें !
बाज़ है शिकार पर नज़र गड़ाये. :) कोई ब्लॉगर नजर आ गया होगा शायद!!
जवाब देंहटाएंहमें तो नहीं पता क्या है, लेकिन अगर ' ये ' बाज़ है, तो आपको अपने फोटो खीचने के हुनर पर गहन चिंतन मनन की आवश्कता है ....
जवाब देंहटाएंThis is Shikra (Accipiter badius) is a very common breeding resident in Haryana.
जवाब देंहटाएंहम तो देशी भाषा में इसे कोतरी कहते हैं। चील से छोटा होता है जी, देखने में बाज का बच्चा लगता है। बाकि काम इसके भी वही बाज वाले हैं।
जवाब देंहटाएंप्रणाम
अरे आपकी छत पर मांसाहार करता हुआ बाज़ क्या जतलाना चाहता है मैं इसके सांकेतिक अर्थ निकाल रहा हूं ...
जवाब देंहटाएं(१) इस जनम में आप पांडे हुए तो क्या मैं अब भी वही हूं मेरे आका :) या फिर ...
(२) दरअसल वो इसी जनम में आपका पालतू परिंदा है दोस्त उसे मांसाहार करते देखकर आपको कुछ कहें इससे पहले ही आपने एक पोस्ट डाल दी :) या फिर ...
(३) आप ब्लॉग जगत के दूसरे मासूम परिंदों को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहते हैं :) या फिर...
(४) विचार शून्य होने की आपकी मनोकामना पूर्ण हुई वो गुरुओं का बाज़ है :) या फिर ...
(५) क्या इसके आगे के अंदाज़े भी मैं ही लगाऊं :)
यह एक शिकारी पक्षी है। सही कहा न।
जवाब देंहटाएं---------
मिलिए तंत्र मंत्र वाले गुरूजी से।
भेदभाव करते हैं वे ही जिनकी पूजा कम है।
.
जवाब देंहटाएंमुझे तो बाजीगर लगता है। उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।
.
सही है, ये शिकरा ही है .... अंग्रेजी में Little Banded Goshawk और विज्ञान में इसे Accipiter badius कहते हैं ...
जवाब देंहटाएंईगल, बाज़ या चील का छोटा भाई है ... उसी परिवार से है ...
मुर्गी के चुजें, चूहें और छिपकली विशेष रूप से पसंद करता है ...
आपने किस चीज़ कि दावत दी थी ?
हाँ हाँ शिकरा है शिकरा
जवाब देंहटाएंराज की बात :
मैं भी बाज ही कहता लेकिन मिश्र जी का कमेन्ट पढ़ लिया था :))
इसका एक फोटो ये हो सकता है क्या ? इस फोटो में चोंच बड़ी लग रही है
http://www.bhaskar.com/2009/02/09/0902090031_photo_exhibition_in_jaipur.html
विचारी जी,
जवाब देंहटाएंध्यान से खींचा करो इसका फोटो, खतरनाक है ये :)
वाह, पड़ोस की झील में भी यही पक्षी नज़र आता है - पर वो सिर्फ सर्दियों में ही..... आजकल ३-४ नज़र आ जाते है.... नाम आज पता चला..... शिकरा
जवाब देंहटाएंवाह विचारीजी खूब परिचय करवाया श्रीगुरु पादशाहजी के बाज से ......................... इसे ज़रा क्स्क्सक्सक्स्क्स साहबान के ब्लॉग पर भी भेज दीजिये, जिससे की उनकी थोड़ी अक्ल ठिकाने आ जाए
जवाब देंहटाएंशिकरा जी को शिकार करते आपने खूब अपने कैमरे में कैद किया .
जवाब देंहटाएंहमारी जानकारी बधाने के लिये धन्यवाद ।
... bahut sundar ... behatreen post !!!
जवाब देंहटाएंलगता तो बाज ही है
जवाब देंहटाएंआपमें इतनी हिम्मत कैसे ..शिकारी की तस्वीर खींच दी ..लाजबाब कर दिया मुझे ..फिर भी शुक्रिया
जवाब देंहटाएंमैं तो पहले ही दिन से उत्तर की तलाश में थी आज मिल ही गया ये बाज़
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंहिंदी मे ब्लॉग लिखती नारी की अद्भुत रचना यहाँ पढे
।